41 साल पुराने भूमि सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक समझौते को अमली जामा पहनाए जाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ढाका यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में कहा, ‘लोग यह सोचते थे कि हम केवल एक दूसरे के पास-पास हैं, लेकिन अब दुनिया को यह मानना पड़ेगा कि हम केवल पास-पास ही नहीं हैं बल्कि साथ-साथ भी हैं।